मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:BJP ने केजरीवाल को ‘भूल-भुलैया’ का छोटा पंडित बताया; मणिपुर हिंसा पर CM की माफी; पुराने फोन पर वॉट्सएप नहीं चलेगा

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के ऐलान और उस पर BJP के आरोपों की रही। एक खबर मणिपुर हिंसा पर CM बीरेन सिंह के बयान की रही। हम आपको ये भी बताएंगे कि इस साल कौन-कौन से बड़े बदलाव होने हैं।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक सुबह 10.30 बजे होगी। दिल्ली के लिए घोषणाएं हो सकती हैं।
  2. वैष्णो देवी रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ कटरा बंद बुलाया गया है। कटरा में 12 किमी रास्ते पर रोपवे का व्यापारी, खच्चर और पालकीवाले विरोध कर रहे हैं

अब कल की बड़ी खबरें…

1. BJP ने केजरीवाल का पोस्टर जारी किया, केजरीवाल बोले- क्या मुझे गाली देने से देश का भला होगा

AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पुजारी-ग्रंथी योजना लॉन्च की। इसके तहत उन्हें हर महीने 18 हजार रुपए सैलरी का वादा है। भाजपा ने केजरीवाल को चुनावी हिंदू बताते हुए X पर पोस्टर जारी किया, जिसमें उन्हें भूल-भुलैया फिल्म के छोटा पंडित (राजपाल यादव) के किरदार में दिखाया। BJP ने कहा, ‘जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा, उसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई।’ जवाब में केजरीवाल ने X पर लिखा-

QuoteImage

जब से पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा हुई है, भाजपा वाले मुझे गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। क्या मुझे गाली देने से देश का फायदा होगा? आपकी 20 राज्यों में सरकारें हैं। गुजरात में तो आपकी 30 साल से सरकार है। अभी तक आपने वहां पुजारियों और ग्रंथियों का सम्मान क्यो नहीं किया? चलो अब ही कर दो? मैंने अब सबको रास्ता दिखा दिया है। मुझे गालियां क्यों देते हो?

Leave a Comment